नीयत में खोट बता लालू की बेटी ने दागे दनादन तीन ट्वीट, फिर किया डिलीट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 25, 2024, 15:48 pm IST
Keywords: Rohini Acharya tweets Delete भारत में समाजवाद पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न
भारत में समाजवाद के पुरोधा कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न का ऐलान होते ही बिहार का सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है. कल नीतीश कुमार ने कहा था कि उन्होंने तो अपनी फैमिली को पॉलिटिक्स में आगे नहीं बढ़ाया लेकिन आजकल लोग अपने बेटे को नेता बना देते हैं. तो आज लालू फैमिली से पटलवार किया गया. तेजस्वी यादव चुप रहे तो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने मोर्चा संभाला. लालू यादव के बेटे तेजस्वी लंबे समय से बिहार के सीएम इन वेटिंग हैं. आरजेडी उन्हें फ्यूचर का सीएम बताती है. ऐसे में परिवार पर बात आई तो रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते विरोधियों पर निशाना साधा. रोहिणी ने बैक टू बैक तीन ट्वीट करके राजनीति में खलबली मचा दी. लालू की बेटी के इस आक्रोश पर बीजेपी का रिएक्शन भी आ गया था लेकिन अचानक रोहिणी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए. रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट क्यों डिलीट किए इस सवाल का अधिकृत जवाब या तो वो खुद दे सकती हैं या फिर लालू परिवार का कोई सदस्य. इसके इतर इस फैसले पर जो कुछ भी कहा जाएगा वो सियासी अनुमान ही होगा. इस बीच कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद रोहिणी आचार्य ने अपने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए. हालांकि लालू फैमिली के पर्नसल फैसलों से इतर रोहिणी के ट्वीट डिलीट करने की वजह जानने के लिए आज 25 जनवरी की टाइम लाइन को समझने की जरूरत पड़ेगी. इससे पहले रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बिना किसी का नाम लिए लिखा- समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है. दूसरे ट्वीट में कहा - खीज जताए क्या होगा जब हुआ न कोई अपना योग्य। विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट. तीसरे ट्वीट में लालू यादव की बेटी की ओर से कहा गया है - अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां. आपको बताते चलें कि लालू की बेटी के इस ताजा ट्वीट पर बीजेपी के रिएक्शन भी आने लगे थे. सोशल मीडिया पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के महासचिव निखिल आनंद ने लिखा- 'लालू यादव के बच्चे भी नीतीश जी को अपमानित कर रहे हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|