![]() |
पाकिस्तान की सबसे रईस हिंदू महिला?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 24, 2024, 16:37 pm IST
Keywords: Richest Hindu Woman In Pakistan पाकिस्तान Richest Hindu Woman
![]() सब पाकिस्तान में परेशान तो नहीं हैं. कुछ लोगों ने तो अपनी मेहनत और लगन से अपना मुकाम हासिल किया है और आज वो आराम की जिंदगी जी रहे हैं. ऐसी ही एक मिसाल है संगीता की, जो पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू महिला हैं. बंटवारे से पहले अंग्रेजी हुकूमत के ज़माने में पैदा हुई संगीता, जिन्हें परवीन रिज़वी के नाम से भी जाना जाता है, सिर्फ मशहूर एक्ट्रेस ही नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर बनकर भी उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. उनकी जिंदगी ये बताती है कि अगर हौसला हो और जमीन से जुड़े हुए सपने हों, तो हर मुश्किल पार की जा सकती है. 45 साल से ज़्यादा लंबे फिल्मी सफर में संगीता ने 1967 की फिल्म 'कोह-ए-नूर' से शुरुआत की थी. 'निकाह', 'मुट्ठी भर चावल', 'ये अमन' और 'नाम मेरा बदनाम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने ज़बरदस्त एक्टिंग की. उनकी कला और मेहनत की बदौलत वो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा बन गईं. देश की आर्थिक तंगी के बावजूद संगीता की सफलता की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. ये बताती है कि लगन और मेहनत से हर मंजिल तय की जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो सालाना लगभग 39 करोड़ रुपये कमाती हैं. ये ज्यादा सिर्फ पैसों की बात नहीं है, ये उनकी कला और लगन का नतीजा है. उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक मुश्किलों के बीच फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, जो आसान नहीं होता. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|