Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

Chandauli News: प्रवेश प्रारंभ- मेधावियों को 25 प्रतिशत फीस में छूट दे रहा, माँ खंडवारी कॉलेज ऑफ फार्मेसी

Chandauli News: प्रवेश प्रारंभ- मेधावियों को 25 प्रतिशत फीस में छूट दे रहा, माँ खंडवारी कॉलेज ऑफ फार्मेसी चंदौली: जिले का एकमात्र उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान चहनियॉं स्थित माँ खण्डवारी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के अन्तर्गत माँ खण्डवारी कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी चहनियॉं एवं श्री त्रीदण्डी देव हनुमत् कॉलेज ऑफ फ़ार्मेसी बीसुपुर को फ़ार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली एवं बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन लखनऊ द्वारा मान्यता मिलने से क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी वही अब  अब शिक्षा के लिए बड़े शहरों के तरफ न जाकर अपने जनपद में ही फ़ार्मेसी मेडिकल की पढ़ाई सुविधाजनक हो गया है.

छात्र-छात्राएं घर पर रहकर कम फ़ीस में डी॰फ़ार्मा॰ करने का सुनहरा अवसर चहनियॉं और नज़दीक के क्षेत्रों के लोगों को अब उच्च शिक्षा में मिल रहा है, वही जनपद चंदौली सहित आसपास के जिलों और क्षेत्रों के अभिभावकों और छात्र छात्राओं ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.

निदेशक डॉ आशुतोष सिंह कैलाशी ने बताया कि वाईफाई सुविधा के साथ ही सुसज्जित कैम्पस एक अलग वातावरण देगा जिससे अनुभवी शिक्षकों के द्वारा उनको उच्च शिक्षा के साथ सबकुछ सिखाया जाएगा यानी प्रैक्टिस और पढ़ाई सबकुछ एक साथ साथ यहां होगा साथ ही उन्होंने कहा कि मेधावी और निर्धन छात्र-छात्राओं को फीस में 25 प्रतिशत तक कि छूट दी जाएगी जिससे शिक्षा से वंचित कोई भी बच्चें न रहे। माँ खंडवारी ग्रुप संस्थान अपने सभी कैम्पस में ऐसे ही छूट देकर छात्र-छात्राओं के हौसले के पंख को उड़ान देता है। वहीं कॉलेज आने जाने के लिए जिले के सभी स्थानो से ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है. 



प्रवेश से संबंधित किसी जानकारी के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क करें:-
9695634426 9450715075 9696308108
9450242458
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल