Thursday, 12 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

नीति विशेषज्ञ नवीन कृष्ण राय फ़िरोज़ाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के सलाहकार के तौर पर हुए नामित

नीति विशेषज्ञ नवीन कृष्ण राय फ़िरोज़ाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण के सलाहकार के तौर पर हुए नामित
नई दिल्ली: फ़िरोज़ाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण ने पब्लिक पालिसी एक्सपर्ट और आईआईएम इंदौर के मैनेजर नवीन कृष्ण राय को सलाहकार के तौर पर नामित किया है.
 
प्राधिकरण ने चिट्ठी जारी करते हुए कहा है कि चुकि प्राधिकरण क्षेत्र के सतत शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और वह इस दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए प्राधिकरण ने श्री राय को एक वर्ष की अवधि के लिए सलाहकार के रूप में नामांकन के संबंध में एक पत्र जारी किया है। उस पत्र केअनुसार प्राधिकरण का मानना है कि श्री राय के प्रबंधन क्षेत्र की समझ व उनके द्वारा विभिन्न सरकारी संस्थाओं के साथ कार्य करने के  व्यापक अनुभव का प्राधिकरण सतत शहरी विकास को बढ़ावा देने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगा.
 
ग़ौरतलब है कि नवीन कृष्ण राय एक पब्लिक पालिसी एक्सपर्ट हैं जो विभिन्न  राज्य व जिला-स्तर की विभिन्न समितियों के सदस्य हैं। जहां वे प्रबंधन क्षेत्र से संबंधित परामर्श प्रदान करते हैं। वह जिला लखनऊ, उत्तर प्रदेश की उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य भी हैं। इस भूमिका के तहत, वह लखनऊ के उद्योगपतियों और व्यापारियों को व्यापार करने के नए तरीकों पर सलाह दे रहे हैं और व्यापार करने के लिए अनुसंधान-आधारित रणनीतियों को साझा कर रहे हैं। प्रबंधन सलाह प्रदान करने के अलावा, श्री राय भारतीय राजस्व सेवा, राज्य पुलिस सेवा, प्रशासनिक सेवाओं और न्यायिक सेवा के अधिकारियों को प्रशिक्षण भी प्रदान करते हैं।
अन्य शिक्षा लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल