Friday, 10 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिल्ली में जुटान

जनता जनार्दन संवाददाता , Dec 28, 2023, 16:20 pm IST
Keywords: JDU President   Lalan Singh News   जेडीयू   पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह  
फ़ॉन्ट साइज :
JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, दिल्ली में जुटान

जेडीयू में आखिर चल क्या रहा है? क्या पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सच में इस्तीफा दिया है? क्या नीतीश कुमार की पार्टी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है? ये खबरें कई दिनों से तैर रही हैं. बीजेपी के नेता विविध प्रकार के ऐंगल निकाल रहे थे, जिससे आशंका बढ़ती गई. कभी गिरिराज सिंह कुछ कहते, कभी सुशील कुमार मोदी. सुबह ही गिरिराज सिंह ने दावा किया था, 'ललन जी की क्या बात है, ये तो जदयू का इतिहास रहा है. नीतीशजी जो भी कर लें, उनका बहुत दिनों तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहना नामुमकिन है... लालू जी ने पहले ही शतरंज की गोटी बिछा दी है.' अब इस्तीफे की अटकलों पर खुद ललन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है.

दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से ठीक पहले वह मीडिया के सामने आए तो गरजते हुए बोले कि भारतीय जनता पार्टी जितनी ताकत लगा ले...(एक पत्रकार ने इस्तीफे का सवाल दोहराया) हमें इस्तीफा देना होगा तो आपसे परामर्श कर लेंगे. ललन सिंह भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार जी इस पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और जनता दल-यूनाइटेड एक है, एक रहेगा आप चाहे जितना प्रयास कर लें. आप चाहे जितना प्रयास कर लें, आपको कुछ नहीं मिलने वाला है. 

दोपहर में जब दिल्ली एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार उतरे तो पत्रकारों ने पूछ लिया कि ललन सिंह से आपकी मुलाकात है? क्या कहेंगे. बिहार सीएम ने बिल्कुल सधे अंदाज में कहा कि हर साल राष्ट्रीय स्तर पर बैठक होती है. उसी दृष्टिकोण से बैठक रखी गई है. कल बैठक है और आज हम लोग आ गए हैं. सवाल किए जाते रहे कि ललन सिंह पोस्टर से गायब हैं... नीतीश कुमार इन सवालों को नजरअंदाज करते हुए गाड़ी में बैठकर चले गए. 

ललन सिंह के इस्तीफे की खबर पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मैं सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करता हूं. पार्टी की दो दिवसीय बैठक है. आज शाम को 4 बजे पार्टी पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक होगी. कल 11 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. कल शाम में राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. इससे अधिक कहने के लिए कुछ नहीं है.' सुबह सफाई देने के लिए तेजस्वी यादव आगे आए थे, जब ये बात केसी त्यागी के सामने रखी गई तो उन्होंने कहा कि आप लोगों ने (मीडिया) अफवाहों का बाजार इतना गर्म कर दिया है कि उनको जवाब देना पड़ रहा है, हमें भी देना पड़ रहा है और भाजपा के नेता भी बीच में जवाब देने के लिए आ गए हैं. 

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल