दूसरों को ज्ञान देकर कितना कमा लेते हैं विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी

दूसरों को ज्ञान देकर कितना कमा लेते हैं विवेक बिंद्रा और संदीप माहेश्वरी हाल ही में यूट्यूबर मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने 'बिग स्कैम एक्सपोज्ड' टाइटल नाम से एक वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में उन्होंने विवेक बिंद्रा पर मल्टी-लेवल मार्केटिंग नाम के एक कोर्स चलाने और बिजनेस सिखाने के नाम पर बड़ी रकम लेने का आरोप लगाया।  उन्होंने इस घोटाले की रकम 500 करोड़ रुपये के करीब बताई है।  इस वीडियो के बाद विवेक बिंद्रा ने वीडियो के जरिए संदीप माहेश्वरी को चुनौती दी। विवाद इतना बढ़ा कि मामला कोर्ट तक पहुंचने की कगार पर पहुंच गया है। खास बात है कि इस विवाद में उलझे दोनों ही लोग एक ही प्रोफेशन और एक ही उम्र के हैं।  दोनों सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। 


विवेक बिंद्रा देश के जाने-माने  इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर हैं। विवेक का जन्म एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ, लेकिन दूसरों को मोटिवेट कर उन्होंने अच्छी कमाई कर ली। उनके मोटिवेशनल स्पीच सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। विवेक बिंद्रा के यूट्यूब चैनल @MrVivekBindra पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। यूट्यूब के उन्हें अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा वो Bada Business Pvt Limited नाम से कंपनी चलाते हैं।  उनकी कंपनी लोगों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग देती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विवेक बिंद्रा का नेटवर्थ करीब 11 मिलियन यानी 90 करोड़ के आसपास है। हर महीने वो 40 से 50 लाख रुपये कमा लेते हैं।  उनकी सालाना कमाई 7 से 9 करोड़ रुपये के करीब है। उनके पास दिल्ली, नोएडा, मुंबई में कई रियल एस्टेट संपत्तियां है।   

संदीप माहेश्वरी हैं कॉलेज ड्रॉपआउट है, लेकिन कमाई में वो कई बिजनेसमैन को भी पछाड़ देते हैं। संदीप ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। फिर फोटोग्राफी में हाथ आजमाया ।  उन्होंने साल 2002 में मॉडलिंग पर आधारित एक कंपनी शुरू की, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली। साल 2006 में उन्होंने  इमेजेस बाजार की शुरुआत की। ये भारतीय फोटोज का सबसे बड़ा हब है।  फिर उन्होंने यूट्यूब पर एंट्री की और मोटिवेशनल स्पीच देना शुरू कियाष  उनके चैनल पर 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स है। कमाई की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा उनके पास 17 करोड़ का घर दिल्ली में है।  संदीप हर महीने करीब 30 से 40 लाख रुपये कमा लेते हैं।  उनकी सालाना कमाई 3 से 4 करोड़ रुपये है।   
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल