चंदौली के चहनियां माँ खण्डवारी पी॰जी कॉलेज में शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 22, 2023, 16:55 pm IST
Keywords: Maa Khandwari PG Collage Maa Khandwari Group Chahniya Chandauli News माँ खण्डवारी पीजी कॉलेज चहनियां चंदौली माँ खण्डवारी ग्रुप चहनियां चंदौली शिक्षा समाचार Eduction Best Collage In Chandauli
चंदौली: चहनियां स्थित माँ खण्डवारी पी॰जी॰ कॉलेज व माँ खण्डवारी महिला महाविद्यालय के बी॰एड॰ के छात्र छात्राओं का शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन खण्डवारी देवी इण्टर कॉलेज चहनियां में हुआ । मुख्य अतिथि संस्था के प्रधानाचार्य डॉ0 आशुतोष सिंह कैलाशी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुरुआत किया ।छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह दिया गया ।कालेज के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया.
कालेज के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया । इस दौरान डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षण प्रशिक्षण बी0एड0 का सबसे महत्वपूर्ण अंग है । इसके बिना प्रशिक्षण पूरा नहीं होता है । छात्र जीवन बहुत ही अनमोल होता है । अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमे जीवन मे बहुत कुछ त्याग करना पड़ता.
इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत तिवारी,कपिलदेव सिंह,शिवकुमार सिंह,सुनील सिंह,सीमा सिंह,लवकुश पाण्डेय,अमरजीत यादव, अवनीश गुप्ता,सुनीता गुप्ता,नितेश मिश्रा,धवन,राकेश,रवि,अंगद, शालिनी,दीक्षा,आँचल,सौम्या,आयुषी,स्तुति आदि उपस्थित थे . संचालन वंदना तिवारी ने किया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|