![]() |
जानिए करणी सेना की पूरी कहानी
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 05, 2023, 18:18 pm IST
Keywords: Shri Rashtriya Rajput Karni Sena राजस्थान विधानसभा चुनाव ष्ट्रीय राजपूत करणी सेना Sukhdev Singh Gogamedi सुखदेव सिंह गोगामेड़ी
![]() पद्मावत' फिल्म का उग्र विरोध करने, दीपिका पादुकोण की नाक काटने जैसी धमकियां और संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मारे जाने के बाद साल 2017 में करणी सेना अचानक देश भर में चर्चा में आ गई थी. इससे पहले करणी सेना के बारे में गूगल तक पर ज्यादा जानकारी नहीं थी. पद्मावत रिलीज होने के बाद देश के कई हिस्से में और खासकर राजस्थान में इसका व्यापक असर सामने आया था. करणी सेना भले ही कोई राजनीतिक संगठन नहीं होने का दावा करता हो, लेकिन राजस्थान में तमाम राजनीतिक दल इसके पीछे दिखते ही रहते हैं. जानकारी के मुताबिक राजस्थान के राजपूत बहुल जिले में करणी सेना ने बहुत तेजी से अपने कदम जमाए हैं. राजपूत समाज के जानकारों के मुताबिक, देश के अन्य राज्यों और राजस्थान के प्रमुख शहरों में राजपूत सभा लंबे समय से काम करती आ रही है. वहीं कई दशकों से युवकों के बीच क्षत्रिय युवक संघ भी संगठित होकर काम कर रहा है. इसके बावजूद करणी सेना ने क्षत्रिय युवकों के बीच संगठन का काम शुरू किया. साल 2006 में लोकेंद्र सिंह कालवी ने करणी सेना की स्थापना की और संगठन का नाम करणी माता के नाम पर रखा. करणी माता के अनुयायी उन्हें देवी हिंगलाज का रूप मानते हैं. करनी सेना के समर्थकों का मानना है कि वह संस्कृति की रक्षा के लिए बना संगठन है. संगठन के संस्थापक लोकेंद्र कालवी का मार्च 2023 में निधन हो गया था. पद्मावत के विरोध और राजस्थान पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात गैगस्टर आनंदपाल सिंह के मारे जाने पर सवाल जैसे मुद्दों को लेकर संगठन की बात देश के दूसरे हिस्से में पहुंची और उसका विस्तार हुआ. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|