Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

100 से ज्यादा फिल्में, फिर अचानक एक्ट्रेस रंभा कर ली शादी

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 25, 2023, 18:07 pm IST
Keywords: Actress Married Businessman   Rambha Photos   सलमान-गोविंदा     
फ़ॉन्ट साइज :
100 से ज्यादा फिल्में, फिर अचानक एक्ट्रेस रंभा कर ली शादी हम बात कर रहे हैं 90 के दशक में खूब छाईं एक्ट्रेस रंभा की जिन्होंने अपने करियर के पीक पर करियर को लात मार दी और शादी कर घर बसा लिया.

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं रंभा, जिन्होंने साउथ और बॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री में खूब काम किया. लेकिन बॉलीवुड में उनकी एंट्री के चर्चे खूब हुए थे. दरअसल, उन्हे एक्ट्रेस दिव्या भारती की हमशक्ल कहा जाता था लिहाजा जब एक हादसे में दिव्या की मौत हुई तो उनकी अधूरी फिल्म को रंभा ने ही पूरा किया था.


रंभा का असली नाम विजयालक्ष्मी था. जिन्होंने अपने करियर का आगाज दक्षिण भारतीय सिनेमा से किया. वो सबसे पहले मलयाली और तेलुगु फिल्मों में नजर आईं. लेकिन बॉलीवुड और साउथ के अलावा रंभा ने बंगाली, भोजपुरी, अंग्रेजी के साथ साथ टेलिविजन पर भी काम किया है.

इसके बाद तो मानो रंभा की चांदी हो गई. एक के बाद एक हिट फिल्में मिलीं. सलमान खान से लेकर गोविंदा तक के साथ उनकी जोड़ी बनी. वो बंधन, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, क्रोध, घरवाली बाहरवाली और जुड़वा जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों में दिखीं और दर्शकों का प्यार उन्हें खूब मिला.

लेकिन समय के साथ रंभा को अच्छे रोल और फिल्में मिलना बंद हो गईं. लिहाजा कुछ साल तो वो काम करती रहीं लेकिन कुछ समय के बाद जब उनके मन मुताबिक काम मिलना बंद हो गया और वो पहचान खो लगीं तो उन्होंने शादी कर घर बसाने का फैसला ले लिया. उन्होंने शादी की बिजनेसमैन इंद्रकुमार पदमनाथन से.

शादी करने के बाद रंभा ने भारत छोड़ दिया और वो टोरंटो में शिफ्ट हो गईं. आज भी वो वहीं पर रहती हैं. उनकी शादी को 13 साल हो चुके हैं और आज वो तीन बच्चों की मां भी बन चुकी हैं. उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है और रंभा अपना सारा समय परिवार के साथ ही बिताती हैं.
अन्य मनोरंजन लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल