![]() |
जंग के मैदान में वो दुश्मनों पर बरसाएगा मौत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 25, 2023, 17:54 pm IST
Keywords: Tejas Aircraft News pm modi Tejas Aircraft प्रधानमंत्री सुरक्षा पर प्रतीकात्मक मोहर
![]() मोदी सरकार ने स्वदेशी तेजस का ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को दिया था. इस डील के तहत 83 एलसीए एमके 1ए तेजस (ALC MK 1A Tejas) विमानों के लिए 36,468 करोड़ रुपये तय किए गए हैं. यह विमान अन्य फाइटर जेट के मुकाबले काफी हल्का है. पीएम मोदी ने आज HAL का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फाइटर प्लेन में उड़ान भरी. यह दोहरी सीट वाला ट्रेनर जेट है जो भारतीय वायु सेना को सौंपा गया है. मल्टीरोल वाले इस लाइट वेट लड़ाकू विमान को पूरी तरह से युद्ध जैसी स्थिति के लिए तैयार किया गया है. तेजस सुरक्षा रिकॉर्ड वाला एकल इंजन वाला विमान है. आज पीएम मोदी को लेकर IAF पायलट ने उड़ान भरी. इस फाइटर जेट में उन्नत किस्म का रडार सिस्टम लगाया गया है. तेजस का वजन करीब 6,560 किलोग्राम है जिसे दुर्गम इलाकों में भी उड़ाया जा सकता है. इससे 1.6 मैक की उड़ान भर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस विमान के अधिकतर कलपुर्जों को भारत में ही तैयार किया गया है. इसे बनाने में स्वदेशी टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका है. यह हवा से हवा और हवा से जमीन दोनों जगहों पर वार करने में सक्षम है. इसके लैंडिंग के लिए किसी लंबे रनवे की जरूरत नहीं पड़ती है जिससे टेक ऑफ में आसानी होती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|