Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे शमी-जडेजा, प्रधानमंत्रीमोदी ने ऐसे संभाला

जनता जनार्दन संवाददाता , Nov 20, 2023, 16:23 pm IST
Keywords: World cUP   Team India   टीम इंडिया के ऑलराउंडर   रवींद्र जडेजा   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी   नरेंद्र मोदी   World Cup   
फ़ॉन्ट साइज :
वर्ल्ड कप हारने के बाद टूट गए थे शमी-जडेजा, प्रधानमंत्रीमोदी ने ऐसे संभाला भारत के पास 12 साल बाद अपनी ही धरती पर अपने चहेते फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का मौका था, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराकर अरबों भारतीय फैंस को मायूस कर दिया है. 20 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने फिर टीम इंडिया के जख्मों को हरा करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में शिकस्त दे दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को 125 रनों से हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. 

वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी टूट गए थे. इसी बीच टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिलने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए. भारत की हार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इमोशनल देखा गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हार से हताश मोहम्मद शमी को गले से लगा लिया. मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो ट्वीट की है.

मोहम्मद शमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी फोटो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं सभी भारतीय फैंस को पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया और मुझे सपोर्ट करने के लिए थैंक्यू कहना चाहता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत शुक्रगुजार हूं. खास तौर पर ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा हौसला बढ़ाने के लिए. हम वापसी करेंगे!

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने लिखा, 'ये टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अच्छा रहा, लेकिन कल हम थोड़ा पीछे रह गए। दिल टूट गया है, लेकिन हमारे लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहता है. ड्रेसिंग रूम में पीएम मोदी का आना खास और प्रेरक था.
अन्य वर्ल्ड कप लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल