![]() |
भारत को सेमीफाइनल से पहले वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर का सपोर्ट
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Nov 14, 2023, 12:54 pm IST
Keywords: Thomas Muller टीम इंडिया थॉमस मुलर World Cup 2023 Team India
![]() न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को जर्मनी के फुटबॉलर थॉमस मुलर की ओर से स्पेशल मैसेज आया है. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए टीम इंडिया को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह टीम इंडिया की टी शर्ट भी पहन रहे हैं. मुलर ने कहा, 'शर्ट के लिए धन्यवाद टीम इंडिया, वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं.' यह कहने के बाद वह टी शर्ट पहने लेते हैं. बता दें कि BCCI ने यह खास टी शर्ट उनके लिए भेजी थी. बता दें कि थॉमस मुलर की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर्स में की जाती है. वह जर्मनी के लिए खेलते हुए वर्ल्ड कप विनर रह चुके हैं. मुलर को जो टी शर्ट दी गई है उसपर उनका नाम और जर्सी नंबर भी लिखा हुआ है. 2014 में जर्मनी ने फुटबॉल वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया था. मुलर इस चैंपियन टीम के अहम खिलाडी थे. बायर्न म्यूनिख के लिए भी उन्होंने खूब गोल दागे हैं. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर और कप्तान डेविड बेकहम भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और कई मशहूर हस्तियों के इस मैच में मौजूद रहने की संभावना है. बेकहम यूनिसेफ के गुडविल एम्बेसडर के रूप में भारत में हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|