कम डिमांड से अचानक गिर गए ब्रांडेड एसी के दाम

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 18, 2023, 17:15 pm IST
Keywords: AC   Air Conditioners   गर्मी का मौसम   Daikin 2023 Model   1 Split AC 1.5 Ton  
फ़ॉन्ट साइज :
कम डिमांड से अचानक गिर गए ब्रांडेड एसी के दाम

गर्मी का मौसम खत्म होने वाला है. अब धीरे-धीरे एसी और कूलर की जरूरत कम होने लगेगी. अगले एक-दो महीने में पंखे भी बंद कर दिए जाएंगे. गर्मी के मौसम में एसी और कूलर की मांग बढ़ जाती है, इसलिए उनकी कीमत भी बढ़ जाती है. लेकिन अब मौसम के बदलने से मांग कम होती जा रही है, और यही वजह है कि एसी और कूलर सस्ते हो गए हैं.

फ्लिपकार्ट पर इन दिनों एक बड़ी सेल चल रही है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक आइटम, गैजेट और एप्लायंस पर भारी छूट दी जा रही है. इस सेल में एसी भी शामिल हैं. आप इस सेल का लाभ उठाकर अपने लिए एक नया एसी सस्ते में खरीद सकते हैं.

इस स्प्लिट एसी पर 30% की छूट मिल रही है. यह एसी अब 37,400 रुपये के बजाय 25,999 रुपये में उपलब्ध है. एक्सचेंज ऑफर के तहत, एसी को 6,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

 LG AI Convertible 6 in 1 कूलिंग 2023 मॉडल 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट AI डुअल इन्वर्टर एसी पर भारी छूट मिल रही है. यह एसी अब 78,990 रुपये के बजाय सिर्फ 35,990 रुपये में उपलब्ध है. एक्सचेंज ऑफर के तहत, एसी को 6,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

Panasonic कन्वर्टिबल 7 in 1 2023 मॉडल AI मोड कूलिंग वाले 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी पर 30% की छूट मिल रही है. यह एसी अब 48,100 रुपये के बजाय सिर्फ 33,490 रुपये में उपलब्ध है.
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल