Tuesday, 05 November 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

भारत के लिए अगले 25 साल अहम क्यों?

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 17, 2023, 12:31 pm IST
Keywords: Indian Economy   भारत   Indian Technology   Economy   वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण    देश  
फ़ॉन्ट साइज :
भारत के लिए अगले 25 साल अहम क्यों? भारत की ओर से कई विकास से जुड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कई योजनाएं भारत में चल रही है, जिनसे देश लगातार विकसित देशों की कैटेगरी में आने का प्रयास कर रहा है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया है कि देश के लिए आने वाले 25 साल काफी अहम होने वाले हैं. साथ ही काफी बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत को एक विकसित देश बनने के लिए अगले 25 वर्षों को महत्वपूर्ण बताते हुए लेखा परीक्षकों (ऑडिटर) से टेक्नॉलॉजी को अपनाने और छोटी कंपनियों को वृद्धि के लिए शिक्षित करने का अनुरोध किया. सीतारमण ने 'सोसाइटी ऑफ ऑडिटर्स' की 90वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में चर्चा की.

उन्होंने कहा कि देश ने पिछले 20-25 वर्षों में कई स्तरों पर प्रगति की है और खुद विश्व बैंक ने भी कहा है कि भारत ने पिछले दशक में वह हासिल किया है जो वह 60 वर्षों में हासिल नहीं कर पाया था. सीतारमण ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की कार्यप्रणाली में विश्व स्तर पर बहुत बदलाव हो रहे हैं और इसका अहसास इन पेशेवरों को होने भी लगा है.

उन्होंने कहा, "जिस तरह से टेक्नॉलॉजी चलन में आई है, मैं उसकी सराहना करती हूं. आप में से कई लोग इसे प्रसन्नता से अपना रहे हैं और यही कारण है कि अगले जुलाई से चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षाएं भी एक अलग प्रारूप में होने जा रही हैं." वित्त मंत्री ने कहा, "अगले 25 वर्षों में भारत के पास एक विकसित राष्ट्र बनने की 'संकीर्ण खिड़की' है और हम में से हरेक को अपने पेशे पर ध्यान केंद्रित करने के साथ देश की बेहतर सेवा करने के तरीकों पर भी ध्यान देना होगा.

 
अन्य देश लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल