![]() |
फिल्म फ्लॉप होते ही इस डायरेक्टर ने मजबूरी में बनाई दूसरी फिल्म
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 04, 2023, 12:53 pm IST
Keywords: Pardes परदेस Shahrukh Khan शाहरुख खान Subhash Ghai सुभाष घई Film Entertenment News Low Budget Hit Film
![]() सुभाष घई 90 के दशक में शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ के साथ 'शिखर' फिल्म बनाने वाले थे. इस फिल्म का मुहूर्त भी हुआ और फिल्म के कई गाने भी रिकॉर्ड हुए. लेकिन 'त्रिमूर्ति' फिल्म फ्लॉप होने के बाद घई साहब के पास इतना पैसा नहीं था कि वो बिग बजट फिल्म बना पाते. लिहाजा ये फिल्म बंद हो गई. इस बात का खुलासा सुभाष घई ने एक न्यूज एजेंसी से इंटरव्यू के दौरान किया. सुभाष घई ने कहा कि - 'त्रिमूर्ति के फ्लॉप होने के बाद इतना पैसा नहीं था. हमने एक छोटी सी फिल्म बनाने के बारे में सोचा और परदेस बनकर तैयार हुई.' इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ महिमा चौधरी को मौका मिला. खास बात है महिमा की ये डेब्यू फिल्म थी. फिल्म में भारतीय संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति के बीच का टकराव दिखाया गया जो दर्शकों को खूब पसंद आया शाहरुख खान और महिमा चौधरी की फिल्म 'परदेस'की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म के वैसे तो कई गाने लोगों के दिलों में बसे लेकिन एक गाना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आया. वो गाना है- 'आई लव माई इंडिया'..इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा अमरीश पुरी, आलोक नाथ, दीना पाठक, हिमानी शिवपुरी भी थीं. परदेस' (Pardes) फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म करीबन 8 करोड़ में बनी थी. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34.75 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 40.82 करोड़ का किया था. इस फिल्म की छप्परफाड़ कमाई को देखकर कई मेकर्स के पसीने छूट गए थे. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|