1.58 करोड़ी ये फिल्म रिलीज होते ही बनीं ब्लॉकबस्टर
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Sep 03, 2023, 19:56 pm IST
Keywords: Low Budget Hit Film सिनेमाजगत सलमान खान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित Maduri Dixit Saajan बजट मीडिया रिपोर्ट्स
सिनेमाजगत में कई सारी ऐसी फिल्में आईं जिनकी छप्परफाड़ कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. ऐसी ही एक फिल्म 32 साल पहले रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उस वक्त के तीन दिग्गज सितारे एक साथ थे. ये लो बजट फिल्म ना केवल हिट हुई बल्कि उस वक्त की ब्लॉगबस्टर फिल्म भी बन गईं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में काम करने वाले तीनों एक्टर डायरेक्टर की पहली पहली पसंद नहीं थे. हालांकि इन तीन सितारों में से दो सितारों के इश्क के चर्चे खूब हुए. जानिए इस फिल्म के बजट और कलेक्शन के बारे में.
सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित (Maduri Dixit) जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का नाम 'साजन' (Saajan) है. ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में ट्राएंगल लव स्टोरी दिखाई गई. जिसमें एक भाई अपने प्यार को अपने दूसरे भाई के लिए छोड़ देता है.इस फिल्म की ना केवल कहानी जबरदस्त है बल्कि इस फिल्म के कई गाने ऐसे हैं जो आज भी आपको रोमांस से भरने के लिए काफी है. फिल्म में इन तीनों सितारों की बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है. जो लोगों के दिलों में खास छाप छोड़ गई. खबरों की मानें तो ब्लॉगबस्टर फिल्म में सलमान खान के आकाश वर्मा का रोल को पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था. लेकिन आमिर इस रोल से खुद को कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. जिस वजह से उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो इस फिल्म से बाहर हो गए थे.वहीं संजय दत्त के किरदार सागर के लिए ऋषि कपूर से कनेक्ट किया गया था लेकिन किसी वजह से वो इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए. इन दोनों के अलावा माधुरी के किरदार के लिए आयशा जुल्का को कनेक्ट किया गया. लेकिन उन्होंने ने भी हाथ पीछे खींच लिया. साजन' फिल्म का बजट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करीबन 1.58 करोड़ था. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन 18 करोड़ किया था. ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी और इसके गाने लोग आज भी गुनगुनाते नजर आ जाते हैं. आपको बता दें, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त ने एक दूसरे को डेट भी किया था हालांकि बाद में दोनों अलग गए थे. इसके बाद कई सालों बाद 'कलंक' फिल्म में एक साथ नजर आए. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|