![]() |
धन का अंबार लगा देगी सही दिशा में रखी गुल्लक
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 29, 2023, 10:20 am IST
Keywords: Money Astrology बच्चों Money Saving Tips Vastu Tips वास्तु शास्त्र
![]() गुल्लक को जल्द से जल्द पूरा भरने की इच्छा तो हर किसी की होती है. लेकिन कई बार घर के वास्तु दोष और गुल्लक का गलत दिशा में लगा होना उसमें पैसे जमा नहीं होने देता है. ऐसे में इसे उत्तर दिशा में रखें. बता दें कि ये दिशा कुबेर देव की होती है. और इस दिशा में गुल्लक, तिजोरी आदि रखने से धन में वृद्धि होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा में धन के देवता कुबेर का वास होता है. इसलिए गुल्लक को या फिर घर की तिजोरी इसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखे. यह दिशा तिजोरी के लिए शुभ माना गया है. जो धन को बरकत बनाने में मदद करेगा. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी घर की तिजोरी हो या फिर गुल्लक को दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए. इसकी वजह से धन की हानि तो नहीं होगी पर धन में वृद्धि भी नहीं होगी. लेकिन परिवार की सुख और समृद्धि में अल्प विराम जरूर लग जाता है. ऐसे में गलती से भी इस दिशा का प्रयोग तिजोरी रखने के लिए न करें बल्कि उत्तर और पूर्व दिशा इसके लिए उत्तम मानी गई है. वास्तु शास्त्र के अनुसार गुल्लक या तीजोरी को रखने के लिए पश्चिम दिशा का प्रयोग करते हैं तो इससे धन की हानि हो सकती है. इतना ही नहीं व्यक्ति के घर का खर्च में भी इजाफा होता है. इसलिए घर में गुल्लक या तिजोरी रखते समय कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|