क्या शिमला बन जाएगा जोशीमठ?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 18, 2023, 18:17 pm IST
Keywords: Rescue operation in Himachal Shimla हिमालय रेंज हिमाचल प्रदेश शिमला Himachal Pradesh landslides Rescue Operation
हिमालय रेंज में शामिल हिमाचल प्रदेश में प्रकृति इन दिनों ऐसा तांडव दिखा रही है, जिससे यहां की मासूम आवाम त्राहिमाम कर रही है. खबर है कि शिमला के समरहिल में जोशीमठ जैसी तबाही ने दस्तक दी है, जहां कई घरों में दरारे देखने को मिल रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि कई मकानों को दरारों ने दो भागों में बांट दिया है. जिस घर को बनाने में एक शख्स की पूरी जिंदगी लग जाती है, उसी आशियाने को यहां लोग छोड़कर जाने को मजबूर हैं. वहीं लोअर समरहिल की बात करें तो यहां दिन-प्रतिदिन खतरा और बढ़ता ही जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके घरों में दरारे पड़ने लगी हैं और सभी घरों को छोड़कर जाने को मजबूर हैं, लेकिन उनके पास कोई वैकल्पिक भवन नहीं है. रास्तों और घरों में पड़ने वाले कैक्स की वजह से पूरे इलाके में डरावना मंजर देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि रविवार को शिमला में भारी बारिश हुई थी जिसके बाद शिमला समेत अन्य जिलों में भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आईं थीं. शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने बताया कि समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे से एक और शव बरामद होने के साथ ही बारिश से प्रभावित हिमाचल प्रदेश में मरने वालों की संख्या 75 हो गई है. इनमें से 22 लोगों की मौत शिमला में समर हिल में स्थित शिव मंदिर, फागली और कृष्णानगर में हुए भूस्खलन में हुई. हिमाचल प्रदेश सरकार ने मूसलाधार बारिश के कारण हुए भारी नुकसान को राज्य आपदा घोषित करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी. हिमाचल प्रदेश, राज्य में हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया की भी प्रतीक्षा कर रहा है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|