Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

विधायक सुशील सिंह सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल, शहीद स्मारक स्थल स्वतंत्रता दिवस में हुए शामिल

जनता जनार्दन संवाददाता , Aug 15, 2023, 17:53 pm IST
Keywords: Independence Day 2023   Independence Day Speech   Saidraja Kids Public School   news  
फ़ॉन्ट साइज :
विधायक सुशील सिंह सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल, शहीद स्मारक स्थल स्वतंत्रता दिवस में हुए शामिल
चंदौली : देश आज़ादी के जश्न में डूबा है आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है खासकर अंग्रेजी और ब्रिटिश हुकुमत की आज़ादी को देखते हुए,हम उससे आज़ाद हुए आज ही के दिन और इसी से हम हर वर्ष आज़ादी के रूप में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस/स्वाधीनता दिवस के रूप मनाते हैं।देश मे आज़ादी का जश्न धूम धाम से मनाया जा रहा है लोग महापुरुषों को याद कर उनके जानकारी को एकत्रित कर रहे जगह जगह भारत माता की जय, जय जवान जय किसान, आज क्या है 15 अगस्त जैसे नारे लग रहे है इसी क्रम में  नारों से नगर पंचायत सैयदराजा गुंजयमान हुआ विधायक सुशील सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर सैयदराजा किड्स पब्लिक नन्हे मुंहे बच्चो से मिला व उनकी तारीफ भी की देश आज़ादी के पहले महापुरुषों की उपलब्धता गिनाई.

वही विधायक सुशील सिंह ने शहीद स्मारक स्थल पर भी झंडा फहराया साथ ही साथ नगर पंचायत सैयदराजा कार्यालय पर झंडा फहराया जहा समिति के अध्यक्ष मंगला सिंह ने देश की आज़ादी में शामिल हुए शहीदों के बारे में विस्तार से बताया विधायक युवाओ द्वारा निकली तिरंगा यात्रा में भी शामिल हुए.

इस मौके पर सुशील शर्मा,आकाश शर्मा,विकास शर्मा,अर्चना देवी,सुषमा,प्रीति ,सांसद प्रतिनिधि अमित अग्रहरि डाली,थानाध्यक्ष संतोष सिंह,रीता मद्धेशिया चेयरमैन उपस्थित रहे.
अन्य गांव-गिरांव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल