Wednesday, 15 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

दिल्ली-NCR में मॉनसून फिर मेहरबान, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 23, 2023, 19:29 pm IST
Keywords: Delhi Floods   Return To Shelter    Camps As Yamuna    Yamuna Crosses Danger   Danger Mark Again   दिल्ली   यमुना   
फ़ॉन्ट साइज :
दिल्ली-NCR में मॉनसून फिर मेहरबान, उमस भरी गर्मी से मिली राहत दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार एक बार फिर रविवार को खत्म हुआ है. मॉनसून के दस्तक के बाद से शुरुआती दिनों में ही जमकर बारिश हुई थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से लोग बारिश न होने की वजह से दिल्ली और एनसीआर में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. रविवार शाम को दिल्ली और एनसीआर में कई जगहों पर बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वहीं, रविवार दोपहर तीन बजे यमुना का जलस्तर एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर 206.26 मीटर दर्ज किया गया. जिसके बाद प्रशासन ने राजधानी के निचले इलाकों को खाली करने का अलर्ट जारी किया है.

इससे पहले आईएमडी ने दिल्ली में दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया था. वहीं, सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 71 फीसदी दर्ज की गई थी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक’ श्रेणी में आता है.

राष्ट्रीय राजधानी में यमुना नदी का जलस्तर रविवार को एक बार फिर खतरे के निशान के पार चला गया. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. अधिकारियों ने कहा कि नदी के जलस्तर में वृद्धि से राष्ट्रीय राजधानी के बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में राहत एवं पुनर्वास के काम पर असर पड़ सकता है.

राजस्व मंत्री आतिशी ने शनिवार को कहा था कि हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में दो लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार हाई अलर्ट पर है. उन्होंने आशंका जताई थी कि अगर जलस्तर 206.7 मीटर तक पहुंचता है, तो यमुना खादर के कुछ हिस्से जलमग्न हो सकते हैं. यमुना का जलस्तर पिछले कुछ दिनों से 205.33 मीटर के खतरे के निशान के आसपास है. 13 जुलाई को यह रिकॉर्ड 208.66 मीटर पर पहुंच गया था.

केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के आंकड़ों के अनुसार, यमुना का जलस्तर शनिवार रात 10 बजे 205.02 मीटर से बढ़कर रविवार सुबह नौ बजे 205.96 मीटर पर पहुंच गया और इसके शाम चार बजे तक 206.7 मीटर तक पहुंचने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 25 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

सीडब्ल्यूसी के आंकड़ों के मुताबिक, यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज में जल प्रवाह की दर शनिवार सुबह नौ बजे एक लाख के आंकड़े के पार चली गई और सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच दो लाख से 2.5 लाख क्यूसेक के बीच रही. इसके बाद से जल प्रवाह की दर 1.5 लाख क्यूसेक से दो लाख क्यूसेक के बीच है.

अन्य प्रकृति लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल