फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स को लखनऊ हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान फटकारा गया
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jun 27, 2023, 10:49 am IST
Keywords: film entertenment news फिल्म रिलीज Adipurush एडवोकेट अश्विनी सिंह
फिल्म आदिपुरुष के मेकर्स को लखनऊ हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान फटकारा गया. एडवोकेट कुलदीप तिवारी द्वारा दायर की गई याचिका पर यह सुनवाई की गई. मेकर्स के साथ-साथ कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाई. हाईकोर्ट ने कहा- बाकी जो करते हो वो तो कर ही रहे हो, मगर रामायण-कुरान, गुरु ग्रन्थ साहिब और गीता जैसे पवित्र ग्रंथों को तो बख्श दो आप. जब फिल्म रिलीज हुई, तब सेंसर बोर्ड क्या कर रहा था?- कोर्टबता दें कि सेंसर बोर्ड की ओर से एडवोकेट अश्विनी सिंह पेश हुए थे. कोर्ट ने सिंह से पूछा- सेंसर बोर्ड क्या करता रहा?. सिनेमा समाज के दर्पण को दर्शाता है. ऐसी फिल्म बना कर आप आने वाली पीढ़ियों को क्या सिखाना चाहते हैं. क्या इसे रोकना सेंसर बोर्ड की जिम्मेदारी नहीं थी?. अब मामले में 27 जून को सुनवाई होगी. मेकर्स नहीं पहुंचे कोर्टकोर्ट में सुनवाई के दौरान मेकर्स सहित अन्य प्रतिवादी मौजूद नहीं थे. जिसे लेकर कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की. सीनियर एडवोकेट रंजना अग्निहोत्री ने सेंसर बोर्ड की ओर से अभी तक जवाब दाखिल न किए जाने को लेकर आपत्ति जताई और फिल्म में दिखाए गए सभी आपत्तिजनक फैक्ट के बारे में अपनी दलील पेश की. फिल्म को बैन करने के लिए दायर की गई थी याचिकामिली जानकारी के अनुसार वकील कुलदीप तिवारी ने फिल्म बैन करने को लेकर याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा- 2 अक्टूबर 2022 को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था. टीजर में कई आपत्तिजनक तथ्य का पता चला. जिसके बाद ही फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई थी. चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस ब्रिज राज सिंह ने 10 फरवरी 2023 को सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी करने का आदेश दिया था. नोटिस मिलने के बाद भी सेंसर बोर्ड ने कोर्ट की अवमानना की और कोई जवाब नहीं दिया. फिल्म मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट 6 महीने के लिए यह कहकर टाल दिया कि हम सुधार करेंगे. फिल्म आने पर पता चला कि श्रीराम कथा को ही बदल दिया गया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|