Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

ड्रग्स केस में रिश्वत दिए जाने का मामला

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 21, 2023, 13:13 pm IST
Keywords: शाहरुख और आर्यन   Shahrukh Khan and Aryan Khan   समीर वानखेड़े    सीबीआई   
फ़ॉन्ट साइज :
ड्रग्स केस में रिश्वत दिए जाने का मामला

सीबीआई जल्द ही ड्रग्स केस में रिश्वत दिए जाने के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान से पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के हवालों से ये जानकारी सामने आई है. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर आरोप है कि उनके कहने पर ही केपी गोसावी ने शाहरुख खान से आर्यन खान को ड्रग्स केस से निकालने के नाम पर 25 करोड़ रुपये मांगे थे, लेकिन डील 18 करोड़ रुपये में तय हुई थी, जिसकी 50 लाख रुपये की रकम दे भी दी गई थी. 

वानखेड़े से हो चुकी है पूछताछ

इस मामले में सीबीआई पहले  ही समीर वानखेड़े से पूछताछ कर चुकी है. वानखेड़े ने आर्यन को कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर 'ड्रग' लने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 2 अक्टूबर 2021 को जहाज पर छापेमारी के दौरान वानखेड़े की भूमिका सीबीआई के रडार पर है.

इसके बाद, वानखेड़े को क्रूज छापेमारी मामले से मुक्त कर दिया गया था और बाद में उन पर लगे आरोपों के संबंध में एक आंतरिक जांच की गई थी. यहां तक कि एनसीबी ने आर्यन खान को मई 2022 में उनके खिलाफ सबूतों की कमी के लिए 'क्लीन चिट' दे दी थी. सीबीआई ने वानखेड़े के अलावा एनसीबी के दो अन्य अधिकारियों विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन, और शिप मामले में गवाह केपी गोसावी और सनविले डिसूजा पर मामला दर्ज किया.

 

अन्य अपराध लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख