Sunday, 22 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

सोना खरीदने का है अच्छा मौका, कीमत में इतनी हुई कमी

जनता जनार्दन संवाददाता , Jun 18, 2023, 10:06 am IST
Keywords: gold invest   सोने में निवेश   Gold Silver Prices Update   गोल्ड और सिल्वर   चेन्नई   दिल्ली  
फ़ॉन्ट साइज :
सोना खरीदने का है अच्छा मौका, कीमत में इतनी हुई कमी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत काम की खबर है. देश में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के लेटेस्ट प्राइसेज देखें. ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 59,580 रुपये और 22 कैरेट के लिए 54,580 रुपये है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. आज सोने की कीमत में कमी आई है. ऐसे में ये वीकेंड सोना खरीदने के लिए अच्छा मौका है. यहां जानिए कि इन बड़े शहरों में गोल्ड के दाम क्या है

बैंगलोर में सोने के दाम
22 कैरेट55,150 
24 कैरेट60,160
 
चेन्नई में सोने के दाम
22 कैरेट47,927      
24 कैरेट  52,285
 
दिल्ली में सोने के दाम
22 कैरेट  55,250
24 कैरेट60,260
 
हैदराबाद में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110
 
मुम्बई में सोने के दाम
22 कैरेट 55,100
24 कैरेट 60,110
 
इंदौर में गोल्ड के भाव में कमी आई है, जबकि चांदी महंगी हुई है. स्थानीय सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना के भाव में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी हुई. वहीं, चांदी 200 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी बिकी.
कारोबारियों के अनुसार, इन सोना और चांदी के औसत भाव इस प्रकार रहे-
सोना 60, 800 रुपये प्रति 10 ग्राम. 
चांदी 72, 700 रुपये प्रति किलोग्राम. 
चांदी सिक्का 825 रुपये प्रति नग.
 
जानिए कैसे तय की जाती हैं सोने-चांदी की कीमतें
भारत में सोने चांदी की कीमत बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से निर्धारिच की जाती है, जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार रेट मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चर्ज लगाकर बेचता है.
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख