Thursday, 26 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गंगा में मेडल बहाने से कुछ नहीं मिलेगा, पुलिस को सबूत दो: बृजभूषण सिंह

जनता जनार्दन संवाददाता , May 31, 2023, 15:46 pm IST
Keywords: Wrestlers   Brijbhushan Singh   बीजेपी   बीजेपी सांसद    भारतीय कुश्ती महासंघ   बृजभूषण सिंह  
फ़ॉन्ट साइज :
गंगा में मेडल बहाने से कुछ नहीं मिलेगा, पुलिस को सबूत दो:  बृजभूषण सिंह

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पहलवानों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उन पर ये आरोप इसलिए लगा दिए गए क्योंकि भगवान उनसे कोई बड़ा काम कराना चाहते हैं. बृजभूषण ने एक बार फिर कहा कि मेरे खिलाफ एक भी आरोप साबित हुआ तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं. 

बृजभूषण ने कहा, आरोप लगाए जाने के बाद से मैं पूछ रहा हूं कि ये सब कहां और कब हुआ. मैं अयोध्या से हूं, जहां वचन के लिए प्राण दे दिए जाते हैं. मुझ पर आरोप लगे 4 महीने हो चुके हैं. मैं फिर दोहरा रहा हूं कि मुझ पर एक भी आरोप साबित हुआ तो फांसी पर झूल जाऊंगा. मैं अपने बयान पर आज भी बरकरार हूं. 

वहीं पहलवानों के गंगा में मेडल बहाने को उन्होंने इमोशनल ड्रामा बताया. बृजभूषण ने कहा, गंगा में मेडल बहाने से कुछ हासिल नहीं होगा. यह इमोशनल ड्रामा है. पुलिस को सबूत दो. कोर्ट मुझे फांसी पर चढ़ा देगा.

कबीर दास का हवाला देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, इस कलयुग में कुछ भी मुमकिन है. इसलिए मैं भी भिड़ गया. उन्होंने कहा, राम के वनवास का श्रेय मंथरा और कैकेई को देना चाहिए क्योंकि राम वनवास  नहीं जाते तो इतिहास कैसे बनता. 

बृजभूषण ने आगे कहा, इन बच्चों की कामयाबी में मेरा हाथ है. मेरा इनसे बैर नहीं है. ये 10 दिन पहले मुझे अपनी कामयाबी का श्रेय दे रहे थे. मेरे कार्यकाल में ओलंपिक के 7 में से 5 मेडल आए. जो टीम कभी 18वें पायदान पर थी, वो 5वें नंबर पर आ गई. अब मुझे आगे बड़ा काम करना है.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख