![]() |
क्या अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश पलटना चाहती है मोदी सरकार?
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 19, 2023, 17:54 pm IST
Keywords: Supreme Court LG VS Delhi Government मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सेक्रेटरी उपराज्यपाल साहब कोर्ट ट्वीट
![]() पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाते हुए अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग समेत सर्विसेज मामलों का अधिकार दिल्ली सरकार को दिया था. दिल्ली सरकार के कई मंत्री शुक्रवार को एलजी हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगा. इससे पहले दिल्ली के सर्विसेज मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने भी यह सवाल किया कि क्या उपराज्यपाल और केंद्र अध्यादेश लाकर फैसले को पलटने की साजिश कर रहे हैं. भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों से सर्विसेज सेक्रेटरी आशीष मोरे के ट्रांसफर से जुड़ी फाइल को मंजूरी देने के लिए उपराज्यपाल वीके साथ बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया है. बाद में एक ट्वीट में केजरीवाल ने भारद्वाज के आरोप को दोहराते हुए कहा,'उपराज्यपाल साहब कोर्ट के आदेश क्यों नहीं मान रहे? दो दिन से सर्विसेज सेक्रेटरी की फाइल पर दस्तखत क्यों नहीं किए? कहा जा रहा है कि केंद्र अगले हफ्ते अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटने वाला है? |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|