तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान दिया,अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की कही बात
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 10, 2023, 10:31 am IST
Keywords: Statement Tauqeer Raza Statement उत्तर प्रदेश मौलाना तौकीर रजा भाजपा का नारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
उत्तर प्रदेश के बरेली में निकाय चुनावी जनसभा के दौरान बरेली के इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने भड़काऊ बयान दिया है. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि माफिया अतीक अहमद की मौत का बदला लेने के साथ ही आजम खान के ऊपर हुए जुल्मों का बदला लेना है. मौलाना ने जनसभा के दौरान कहा है कि जो हश्र है इससे ज्यादा बत्तर होगा. अगर अपने हालतों को दुरस्त करना चाहते हो तो बदलो. उनका ये बयान अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है. तौकीर रजा यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि किसी में दम नहीं भारत को हिंदू राष्ट्र बना सके. मुस्लिमों से इतनी नफरत है तो आमने-सामने से लड़ो. सूबे में बुलडोजर से कार्रवाई पर तौकीर रजा ने कहा था कि क्या बुलडोजर केवल मुसलमानों के लिए है? यह सरकार का दोहरा मापदंड है जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं होगा. सरकार सबका साथ, सबका विकास का वादा करती है लेकिन यह (नारा) सबसे बड़ा झूठ है और अगर यह सच है, (भाजपा का नारा) तो बुलडोजर उन लोगों की तरफ भी चलाया जाना चाहिए जिन्होंने हमारे बेटों को मारा है. उन्होंने कहा कि वह देश की एकता और विविधता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अब हमारी एकमात्र उम्मीद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से है क्योंकि महिलाओं में करुणा की भावना प्रबल होती है. मुझे आशा है कि वह धैर्य के साथ हमारी शिकायतों को सुनेंगी और हमारे मुद्दों को हल करने पर ध्यान देंगी. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|