मई में होगा इन ग्रहों का गोचर, बनेगा बेहद शुभ योग
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 03, 2023, 16:58 pm IST
Keywords: May Month Grah Gocha Effects on Zodiac Signs मई वैदिक शास्त्र
मई के महीने में ग्रहों को गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाली रहेगी. आपके रूके हुए काम पूरे होंगे. कामों में सफलता मिलेगी. सामजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक लाभ हो सकता है.
सिंह राशि के जातकों को मई के महीने में काफी लाभ हो सकता है. करियर के मामले से यह महीना अच्छा बितेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. ऑफिस के काम से यात्रा करनी पड़ सकती है. मई में ग्रहों का राशि परिवर्तन कन्या राशि के लिए कई मामलों में लाभकारी साबित होगा, करियर में नए अवसर प्राप्त होंगे. अगर आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो यह समय सही रहेगा. मीन राशि के लोगों के लिए यह महीना सफल साबित होगा. इस माह में घर-परिवार में खुशियों भरा माहौल रहेगा. प्रियजनों का घर पर आना जाना रहेगा और बाहर घूमने जाने की भी योजना बन सकती है. नौकरी से जुड़े लोगों के प्रमोशन के भी योग हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|