![]() |
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बरसेंगे बदरा, इस तारीख तक रहेगी राहत
जनता जनार्दन संवाददाता ,
May 02, 2023, 9:13 am IST
Keywords: जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश Weather Forecast Forecast Today
![]() अगर वर्तमान मौसम की बात करें तो पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के भागों पर चक्रवाती हवाओं (Weather Forecast Today 2 May 2023) का क्षेत्र बना हुआ है. इसी तरह का पश्चिम उत्तर प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर भी बना हुआ है. इसके चलते पिछले 24 घंटे में लक्षद्वीप, तमिलनाडु, रायलसीमा, तेलंगाना, विदर्भ के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. पश्चिम राजस्थान, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. अगले 24 घंटों की बात करें तो बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत, मराठवाड़ा और राजस्थान और गुजरात में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश (Weather Forecast Today 2 May 2023) संभव है. केरल, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और हरियाणा में भी एक- दो स्थानों पर तेज बारिश (Weather Forecast Today 2 May 2023) हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि संभव है. अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|