Friday, 27 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

जहरीला खाना परोसने से टूट जाती थी इस मुगल बादशाह की प्लेट

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 21, 2023, 9:21 am IST
Keywords: Shah Jahan   शाहजहां   मुगल काल   Mughal Emperor   शाहजहां News  
फ़ॉन्ट साइज :
जहरीला खाना परोसने से टूट जाती थी इस मुगल बादशाह की प्लेट माना जाता है कि मिट्टी के बर्तनों की शुरुआत सैकड़ों साल पहले सिंधु घाटी सभ्यता से हुई. तब से लेकर आज के आधुनिक युग तक अलग-अलग धातुओं के बर्तन बनाए जाते हैं. पर क्या आपको मालूम है कि मुगल काल के दौरान बादशाह किन बर्तनों में खाना खाते थे. मुगल काल के शाही बावर्चियों और उनकी रेसिपी की बहुत सी कहानियां आपने सुनी और पढ़ी होंगी लेकिन आज आपको मुगल बादशाह शाहजहां के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिससे बहुत से लोग अबतक अनजान होंगे.


मुगल बादशाहों की सिक्योरिटी के लिए कई तरह के इंतजाम किए जाते थे. इतिहासकारों ने लिखा है कि उनके लिए बनाया जाने वाला खाना पहले फूड टेस्टर खाते थे, उसके बाद ही वो खाना उन्हें दिया जाता था. ताकि ये पता चल सके कि उस खाने में जहर तो नहीं है. अलग-अलग कालखंड में ऐसे कई सुरक्षा उपाय होते थे जिनसे मुगल बादशाहों को गुजरना पड़ता था. मुगल बादशाह (Mughal Emperor) शाहजहां (Shah Jahan) के पास ऐसी प्लेट थी, जिसमें खाना डालते ही या तो उसका रंग बदल जाता था या फिर वह टूट जाता था.


इस तरह की एक प्लेट आज भी आगरा स्थित ताज म्यूजियम में रखी है. इस प्लेट को शीशे के फ्रेम में मढाकर कई सुरक्षा इंतजाम और CCTV कैमरों की निगरानी में रखा गया है. इस प्लेट के ठीक ऊपर एक निर्देश पट्टिका पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में इस प्लेट की खूबी लिखी है, 'जहर परख रकाबी (तश्तरी) एक प्रकार की चीनी मिट्टी से निर्मित बर्तन जो कि विषाक्त भोजन डालने से रंग बदलती या टूट जाती है.


मुगलों के किचन में शाही बावर्चियों का रसूख किसी दरबारी से कम नहीं था. बावर्ची हकीम साहब के बताए नुस्खों पर पकवान पकाते थे. हकीम (शाही चिकित्सक) द्वारा तैयार की गई मेनू के अनुसार शाही रसोई में खाना बना करता था. मिसाल के लिए, पुलाव के चावल के हर दाने को चांदी के वर्क से लपेटा जाता था. ऐसा करने के पीछे माना जाता था कि चांदी के लेप वाले चावल खाने से पाचन क्रिया सही रहती है और उस चावल से बना व्यंजन कामोत्तेजक के रूप में भी कार्य करता है. कई मुगल बादशाह कोमेत्तेजना बढ़ाने के लिए कई तरह की जड़ी बूटियों और खास मसालों से बना खाना खाते थे.
अन्य अन्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
  • खबरें
  • लेख