Monday, 30 December 2024  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अतीक अहमद का पाकिस्तान-ISI लिंक

जनता जनार्दन संवाददाता , Apr 13, 2023, 19:50 pm IST
Keywords: Atiq Ahmad News   गैंगस्टर   मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट   सीजेएम   CJM   Atiq Ahmad  
फ़ॉन्ट साइज :
अतीक अहमद का पाकिस्तान-ISI लिंक

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट ने  गुरुवार को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 13 से 17 अप्रैल तक दोनों भाई पुलिस की रिमांड में रहेंगे. इस मामले की अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होगी.

गुरुवार को प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कोर्ट में पेश किया. यूपी पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपियों अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ साजिशकर्ता के तौर पर पर्याप्त सबूत मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस ने कोर्ट में 14 दिन की रिमांड मांगी थी. एसटीएफ ने अतीक और अशरफ से पूछताछ की लंबी फेहरिस्त तैयार की है.

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक का पूरा परिवार फंसा हुआ है. कुछ मेंबर जेल में हैं और कुछ फरार हैं. अतीक की पत्नी, बेटा, बहन और भतीजी फरार हैं. प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट से कहा कि दोनों भाइयों से संयुक्त पूछताछ जरूरी है. पुलिस ने अदालत को बताया कि शाइस्ता परवीन और आयशा ने शूटरों की मदद की थी. 

कोर्ट में सुनवाई चल ही रही थी कि एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को झांसी में एनकाउंटर में मार गिराया, जिसके बाद अतीक फूट-फूट कर रोने लगा. ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और इनके सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम था. साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

वहीं अतीक की रिमांड कॉपी से कुछ हैरतअंगेज खुलासे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से जो ड्रोन के जरिए हथियार गिराए जाते थे, अतीक अहमद उन हथियारों को खरीद लेता था. अकसर पंजाब और अन्य  बॉर्डर से सटे इलाकों में पाकिस्तान ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई करता है, जिसे बीएसएफ नाकाम कर देती है. जानकारी मिली है कि अतीक के पास हथियारों का जखीरा है. इसके अलावा आईएसआई और लश्कर से भी उसके संबंध हैं.

वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल