अब रोमांस का मजा होगा दोगुना, स्पेस में खुल रहा OYO Room
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 02, 2023, 9:01 am IST
Keywords: Space Mile High Club Air Mile High Club नासा NASA संबंध बनाना
नासा के मुताबिक़, अभी तक किसी ने भी स्पेस में फिजिकल रिलेशन नहीं बनाए हैं. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ अंतरिक्ष में संबंध बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बुकिंग जल्द शुरू होने वाली है. यानी अब आप अपने पार्टनर के साथ स्पेस में रोमांस कर सकेंगे. इस मकसद के लिए कुछ खास लोगों ने इसे 68 माइल हाई क्लब नाम दिया गया है.
स्पेस टूरिस्ट्स इसका हिस्सा बन स्पेस में अपने पार्टनर के कपड़े उतार पाएंगे. ये सब कुछ करने के लिए आपको ज्यादा समय तक इन्तजार भी नहीं करना पड़ेगा. नासा के प्लान के मुताबिक़, आप स्पेस में अपने पार्टनर के साथ इसी साल के अंत तक रोमांस कर पाएंगे. यानी अगर आपका बजट आपको इजाजत देता है तो आपअपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाने के लिए नासा के इस स्पेशल ऑफर को अवेल कर सकते हैं. नासा के पूर्व एस्ट्रोनॉट जोस हर्नांडेज के मुताबिक, 'इस लव मेकिंग ऑफर के लिए इसी साल से कमर्शियल फ्लाइट्स की शुरुआत होगी, उसके बाद प्यार में पागल स्पेस टूरिस्ट्स को स्पेस में रोमांस करने से कोई नहीं रोक पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि स्पेस ऑर्बिट में रोमांस करना ना तो इलीगल होगा ना ही नामुमकिन. हालांकि, अभी तक किसी ने ऐसा किया नहीं है. ऐसे में इस बात की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है कि ऐसा कैसे संभव होगा.' ऐसा होना नामुमकिन नहीं: एक्सपर्ट 'डेली स्टार' में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक जोस ने 2001 में यूएस स्पेस एजेंसी ज्वाइन की थी. जोस का कहना है कि स्पेस में फिजिकल रिलेशन बनाया जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा इस काम में कोई तकनीकि रोड़ा भी नहीं है. चूंकि वहां लोग लिमिटेड समय के लिए जाते हैं, ऐसे में हर एक सेकेंड का प्रोग्राम पहले से तय होता है. लेकिन अब स्पेस टूरिस्ट्स इसका भरपूर मजा ले सकते हैं. हालांकि, जोस ने स्पेस से जुड़े कई मिथक का भी खुलासा किया है, उन्होंने कहा, 'अमूमन ऐसा कहा जाता है कि स्पेस में जाने वाले लोग प्यार के भूखे हो जाते हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. स्पेस प्रोग्राम्स में उनपर इतना प्रेशर होता है कि लोग रोमांस तो दूर अपने लिए सोच ही नहीं पाते. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|