![]() |
पुष्पा 2 पर आया बड़ा अपडेट, रुक गई शूटिंग
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 01, 2023, 21:00 pm IST
Keywords: Allu Arjun Russian Pushpa style Pushparaj Russki Yazyk अल्लू अर्जुन स्टार Pushpa 2 Shooting पुष्पा 2
![]() साउथ से आ रही खबरों के मुताबिक, फिल्म का एक हिस्सा विशाखापट्टनम में शूट किया गया था और वह शेड्यूल खत्म होन के बाद अभी तक शूटिंग फिर से शुरू नहीं हुई. कहा जा रहा है कि निर्देशक सुकुमार उस शूट हुए हिस्से से फिलहाल पुष्पा 2 के टीजर पर काम कर रहे हैं और इसे अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर अप्रैल में रिलीज किया जाएगा. जबकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि सुकुमार उस कंटेंट से असंतुष्ट हैं, जो अब तक शूट हुआ है. निर्देशक चाहते हैं कि अब तक जो कुछ भी शूट किया गया है, उसे नए सिरे से शूट किया जाए. कौन सितारा आएगा |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|