Wednesday, 12 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करें डिलीशियस गुलाब पुडिंग के साथ

जनता जनार्दन संवाददाता , Feb 10, 2023, 19:36 pm IST
Keywords: रोज़ पुडिंग   How To Make Rose Pudding   Valentine's Day 2023   वैलेंटाइन्स डे   गुलाब पुडिंग   Cooking Tips  
फ़ॉन्ट साइज :
वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करें डिलीशियस गुलाब पुडिंग के साथ  वेलैंटाइन्स वीक चल रहा है इसलिए फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. हर साल 14 फरवरी को वेलैंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लवर्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं और उनको तरह-तरह के गिफ्ट्स और सरप्राइज देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लवर को कोई सरप्राइज देने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए रोज़ पुडिंग बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं. रोज़ पुडिंग स्वाद में बेहद लजीज लगती है. ऐसे में वेलैंटाइन्स डे के खास मौके पर अपने लवर को अपने हाथों से बनी रोज़ पुडिंग खिलाएं. इससे आपका मूड और दिन दोनों अच्छे बने रहते हैं, तो चलिए जानते हैं (How To Make Rose Pudding) रोज़ पुडिंग बनाने की विधि.

रोज़ पुडिंग बनाने की आवश्यक सामग्री-

2 कप दूध 
2 ग्राम चाइना ग्रास 
1 टी स्पून गुलाब शरबत 
2 टी स्पून चीनी 
पानी

रोज़ पुडिंग कैसे बनाएं? (How To Make Rose Pudding) 

रोज़ पुडिंग बनाने के लिए आप सबसे पहले चाइना ग्रास लें.
फिर आप इसको पानी में भिगोकर करीब 10 मिनट तक अलग रख दें. 
इसके बाद आप चाइना ग्रास और पानी को एक पैन में डालकर धीमी आंच पर गर्म करें.
फिर जब चाइना ग्रास को तब तक उबालें जब तक कि ये पूरी तरह से पानी में घुल न जाए. 
इसके बाद आप एक दूसरा बर्तन लेकर उसमें दूध और चीनी डालकर उबाल लें. 
फिर आप इसमें चाइना ग्रास को पानी के साथ डाल दें. 
इसके बाद इसमें गुलाब का शरबत डालें और अच्छी तरह से मिला लें.
फिर आप इसको धीमी आंच पर करीब 2 से 3 मिनट तक उबाल लें.
इसके बाद आप गैस को बंद करके इस मिक्चर को करीब 5 मिनट तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें.
फिर जब ये मिश्रण हल्का गर्म रह जाए तो आप इसको पुडिंग वाले सांचे में डालें.
इसके बाद आप पुडिंग को जमने के लिए करीब 10 से 15 मिनट तक अलग रखें. 
फिर आप पुड़िंग को सैट होने के लिए करीब 2 घंटे तक फ्रिज में रख दें.
इसके बाद आप इसको फ्रिज से निकालकर सर्विंश प्लेट में रखकर सर्व करें. 

अन्य लाइफ एंड स्टाइल लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल