सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा का बड़ा खुलासा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 31, 2023, 20:33 pm IST
Keywords: Charu Asopa Rajeev Sen Divorce सुष्मिता सेन चारु असोपा कोलकाता
सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा हाल ही में कोलकाता पति राजीव सेन के साथ स्पॉट हुई थीं. इस शादी में चारु अपनी बेटी जियाना के साथ पहुंची थीं. चारु वायरल हुई फुल फैमिली फोटोज में काफी खुश नजर आईं. इस फोटो को देखकर जहां उनके फैंस का दिमाग चकरा गया तो वहीं सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. इसके पीछे की वजह चारु और राजीव के तलाक लेने की खबरें हैं. वहीं हाल ही में चारु असोपा ने राजीव सेन संग तलाक की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि आखिर वो फैमिली फंक्शन में क्यों गई थीं. जून में होगा तलाक राजीव की फैमली के लिए गईं कोलकाता राजीव के साथ किया डांस |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|