Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

गिरावट के बाद बाजार में आया उछाल

जनता जनार्दन संवाददाता , Jan 03, 2023, 17:51 pm IST
Keywords: HDFC Life   SBI Life Insurance   Axis Bank   Titan Company   TCS   भारतीय शेयर बाजार   Hindalco Industries   Britannia Industries  
फ़ॉन्ट साइज :
गिरावट के बाद बाजार में आया उछाल

नए साल में भारतीय शेयर बाजार लगातार हरे निशान में क्लोजिंग दे रहा है. नए साल के दूसरे कारोबारी दिन में बाजार में थोड़ी गिरावट जरूर देखने को मिली. हालांकि मार्केट में रिकवरी देखने को मिली और बाजार ने हरे निशान में क्लोजिंग दी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ही हरे निशान में देखे गए.

सेंसेक्स का पिछला क्लोजिंग प्राइज 61167.79 रहा. वहीं सेंसेक्स 3 जनवरी 2023 को गिरावट के साथ 61074.88 के स्तर पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स ने आज 61004.04 के स्तर का लो लगाया. वहीं सेंसेक्स का आज का हाई 61343.96 रहा. आखिर में सेंसेक्स 126.41 अंक (0.21%) की तेजी के साथ 61294.20 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी में भी आज शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली थी. निफ्टी का पिछला बंद 18197.45 रहा. वहीं गिरावट के साथ आज निफ्टी 18163.20 के स्तर पर खुला और निफ्टी ने आज 18149.80 का लो लगाया. इसके बाद निफ्टी ने 18251.95 का हाई लगाया. वहीं 35.10 अंक (0.19%) की तेजी के साथ निफ्टी ने आज 18232.55 के स्तर पर क्लोजिंग दी.

आज के बाजार में निफ्टी के टॉप गेनर्स में HDFC Life, SBI Life Insurance, Axis Bank, Titan Company, TCS देखने को मिले. वहीं निफ्टी के टॉप लूजर्स में Hindalco Industries, Britannia Industries, M&M, JSW Steel, Grasim Industries दिखाई दिए.
 
आज मार्केट में प्रमुख आर्थिक ट्रिगर के अभाव में घरेलू बाजार ने अपना ध्यान तीसरी तिमाही के आय सीजन की ओर ट्रांसफर कर दिया, जो इस सप्ताह शुरू होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि बैंकिंग सेक्टर की ओर से इस बार बढ़िया रिजल्ट पेश किया जाएगा. आने वाले दिनों में आईटी और बैंक से जुड़े स्टॉक फोकस में होंगे क्योंकि बाजार में रुझान इन सेक्टर की बड़ी कंपनियों के शुरुआती संकेतों से तय होगा.
अन्य बाजार लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल