![]() |
राशन वितरण के नियमों में बड़ा बदलाव, लाभार्थियों को 2 बार लगाना पड़ेगा अंगूठा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 21, 2022, 10:29 am IST
Keywords: Ration Card राशन कार्ड Surrender of Ration Card Bihar Goverment मध्य प्रदेश सरकार सर्वजनिक वितरण प्रणाली
![]() आपको बता दें केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो अनाज दिया जाता है. ऐसे में लाभार्थी को केंद्र और राज्य सरकार के नाम से दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा. फिलहाल सर्वजनिक वितरण प्रणाली केंद्र पर लाभार्थी को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन मिल जाता है. लेकिन अक्टूबर महीने से यह व्यवस्था बदल जाएगी. अब लाभार्थियों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मिलने वाले राशन के लिए अलग-अलग दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा. मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से बनाए गए इस नियम को राज्य के हर जिले में लागू किया गया है. इस प्रावधान के बाद राशन वितरण में दुकान संचालक को पहले के मुकाबले ज्यादा समय लगेगा. साथ ही लाभार्थी को भी पहले के मुकाबले राशन लेने में ज्यादा समय लगेगा. आपको बता दें मध्य प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से लाभार्थियों को 5 किलो अनाज दिया जाता है. इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी लाभार्थियों को 5 किलो राशन दिया जाता है. दोनों राशन का वितरण कंट्रोल की दुकान से किया जाता है. अब तक लाभार्थियों को एक बार अंगूठा लगाने पर राशन मिल जाया करता था. लेकिन अब दोनों राशन लेने के लिए दो बार अंगूठा लगाना पड़ेगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|