ये है दुनिया का सबसे बड़ा कैमरा! साइज SUV कार जितना
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 17, 2022, 21:52 pm IST
Keywords: Camera World's Largest Camera 3200MP Lens Camera Lens Size कैमरा
अपनी खुशियों और जीवन के यादगार पलों को हम सभी कैमरे में कैद कर लेते हैं, एक ऐसा कैमरा जो हमारे हाथों में आ जाता है, जिसे पकड़कर उससे तस्वीरें खींची जा सकती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस दुनिया में जो सबसे बड़ा कैमरा होगा, वो कैसा दिखता होगा और कितना विशाल होगा? आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े कैमरे (World's Largest Camera) को पेश कर दिया गया है और इसकी कई खसियतें हैं. आइए इस कैमरे के लेन्स (World's Largest Camera Lens Size) और इसके फीचर्स (World's Largest Camera Features) के बारे में जानते हैं..
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े कैमरे (World's Largest Camera) को कैलिफोर्निया, अमेरिका के मेनलो पार्क में स्थित एक लैबोरेटरी में तैयार किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस कैमरे को 2023 तक पूरा बनाकर तैयार कर लिया जाएगा. इस कैमरे का साइज बहुत बड़ा है और जाहिर सी बात है कि इसे कोई हाथ में नहीं पकड़ सकता है. अगर आप सोच रहे हैं कि इस कैमरे के लेन्स का साइज कितना है तो बता दें कि यह कैमरा 3200MP का है. इसका साइज एक असली एसयूवी (SUV) कार जितना है और इसका डाइयामीटर एक औसत पांच फीट वाले आदमी से ज्यादा है. इस कैमरे से आप देर रात को चांद-तारों को क्लियरली देख सकते हैं. इतना ही नहीं इस कैमरे से आप लगभग 24 किलोमीटर दूर स्थित 1.68-इंच वाली चीजों को बिल्कुल साफ तरह से देख सकेंगे. 24 किलोमीटर दूर उड़ रही चिड़िया के पंखों को इस कैमरे के जरिए गिना जा सकता है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|