पुलिसवाले की राइफल छीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने चलाई गोलियां
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Aug 18, 2022, 10:21 am IST
Keywords: Terrorism In Jammu-Kashmir पाकिस्तान आतंकवादी मोहम्मद अली हुसैन पाकिस्तान News
राइफल छीनकर सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के जेल में बंद एक आतंकवादी को पुलिस ने मार गिराया. घटना के वक्त पुलिस का दल इस आतंकवादी को हथियारों की बरामदगी के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लेकर गया था. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आतंकवादी की पहचान मोहम्मद अली हुसैन उर्फ 'कासिम' उर्फ 'जहांगीर' के रूप में की गई है जो कोट भलावल जेल में बंद था. अधिकारी ने कहा कि 24 फरवरी को अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने के मामले की जांच के दौरान आतंकवादी का नाम सामने आया था. पुलिस महानिदेशक ने बताया, 'जम्मू के एक आरोपी ने खुलासा किया कि पाकिस्तानी कैदी ड्रोन गिराने में सहायक रहा है और लश्कर व अल-बद्र आतंकी समूहों का मुख्य सदस्य है. आरोपी को जेल से पहले अदालत लाया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. महानिदेशक ने बताया, 'हथियारों को बरामद करने के लिए पुलिस का एक दल संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ एक के बाद एक लगातार मौके पर गया. हालांकि, पहली जगह पर कोई सामान बरामद नहीं हुआ और दूसरी जगह, फलियां मंडल के टोफ गांव, (अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास) से हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक पैकेट बरामद हुआ. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|