![]() |
मां काली को सिगरेट पीता देख भड़के लोग,पोस्टर ने मचा दिया बवाल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 04, 2022, 16:17 pm IST
Keywords: Rhythms Of Canada Kaali फिल्म काली Rhythms Of Canada कनाडा फिल्म्स फेस्टिव
![]() इन दिनों भारतीय फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, हाल ही में लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म का पोस्टर सामने आया, जिसे देखकर लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. लोगों ने लीना को अरेस्ट करने की भी मांग उठाई और इसी वजह से ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा. 02 जुलाई को फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने अपना यह पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि इस डॉक्यूमेंट्री को कनाडा फिल्म्स फेस्टिव में लॉन्च किया गया. लीना ने अपनी डॉक्यूमेंट्री का नाम 'काली' रखा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया है उसमें मां काली के हाथ में सिगरेट है. सिर्फ इतना ही नहीं इस पोस्टर में मां काली के एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू समुदाय का झंडा भी नजर आ रहा है. मां काली' (Kaali) को इस पोस्टर में सिगरेट पीते देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे. उन्होंने लीना के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया. लीना पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप भी लगाया जा रहा है. इसी वजह से ट्विटर पर #arrestleenamanimekalai ट्रेंड करने लगा. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|