Wednesday, 22 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

वाराणसी: 14 वर्ष के खोए हुए बच्चे को आदमपुर पुलिस ने 8 घंटे मे खोजकर, पिता को दिया उपहार

Ankur Mishra , Jul 03, 2022, 17:27 pm IST
Keywords: Varanasi News   Varanasi police   UP Police   UP News   वाराणसी समाचार   वाराणसी पुलिस   Aadampur Police   Found Baby Boy  
फ़ॉन्ट साइज :
वाराणसी: 14 वर्ष के खोए हुए बच्चे को आदमपुर पुलिस ने  8 घंटे मे खोजकर, पिता को दिया उपहार
वाराणसी: आदमपुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा की पुलिस टीम के द्वारा आज एक पिता के चेहरे पर फिर से मुस्कान ला दी, जब उनका 14 वर्ष का पुत्र स्कूल बंक करके घर से दूर घाट घूमने चला गया, काफी ढूढने के बाद जब बच्चा अपने घर वापस नही आया तो परिजन के द्वारा आदमपुर थाना परिसर में जाकर प्रार्थना पत्र दिया गया, कि उनका पुत्र नमन मिश्रा उम्र 14 वर्ष का है जो घाट घूमते घूमते कही खो गया है।
 
इस पर मामले की गंभीरता को समझते हुए आदमपुर इंस्पेक्टर अजीत वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सभी सीसीटीवी को चेक करके,स्थानीय लोगों से बच्चे के बारे में पूछताछ कर तथा मुखबिरी से प्राप्त सूचना के आधार पर बच्चे की मोबाइल की लोकेशन अस्सी घाट लगने पर पता चला कि वो घाट पर है, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आदमपुर इंस्पेक्टर के द्वारा लड़के नमन को सकुशल बरामद कर उनके पिता को सुपर्द किया गया। पिता के चेहरे वापिस मुस्कान को देख वहा उपस्थित स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई
अन्य राज्य पुलिस लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल