चंदौली: मीना सिंह ने अपना वादा किया पूरा , जानिए क्या?

अमिय पाण्डेय , May 08, 2022, 18:44 pm IST
Keywords: Meena Singh   Ex MLA Manoj Singh W   Manoj Singh   मीना सिंह   पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू   
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: मीना सिंह ने अपना वादा किया पूरा , जानिए क्या? चन्दौली: पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू की बहन समाजसेविका मीना सिंह ने अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि उन्होंने जो भी चंदौली और नरवन की जनता से वादा किया है उसपर पूरा खरा उतरने का प्रयास कर रही है वहीं बतलाया कि अब चंदौली की जनता को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा सावी स्वरोजगार प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उधोग के लिए कढ़ाई, बुनाई, सिलाई ब्यूटी पार्लर कोर्स, जैविक खेती, पंचगव्य की शिक्षा व ट्रेनिंग नि:शुल्क दि जायेगी।

वहीं गुरुकुल में पढ़ाने के उद्देश्य से अध्यापकों को भी आकर्षक वेतनमान पर रखा जायेगा। उनका मानना है कि शिक्षित समाज उच्च शिक्षा प्राप्त कर जो अभी तक किन्ही कारणों से नौकरी में नही है उनको आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार देना । उन्होंने बताया कि जो भी जिस क्षेत्र में कार्य करने का इक्षुक है ट्रेनिंग निशुल्क देकर उनको रोजगार दे दी जाएगी। साथ ही मौके से कुछ लोगों को साक्षात्कार लेकर तुरंत रोजगार दे दिया गया। इस मौके पर रोजगार पाने वाले दर्जनों पुरुष और महिलाएं उपस्थिति रही।

#VIDEO

अन्य राज्य लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल