चंदौली: बीएसएनएल की कहानी भाई साहब नही लगेगा, नेटवर्क गायब है, इंटरनेट सेवा ठप
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Apr 13, 2022, 19:38 pm IST
Keywords: BSNL BSNL Broadcast BSNL Broadcast BSNL Chandauli बीएसएनएल चंदौली
चंदौली: सैयदराजा कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में बीएसएनएल की संचार सेवा उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आए दिन नेटवर्क के गायब रहने से उपभोक्ताओं को संचार सेवा का लाभ नही मिल रहा है। वहीं इंटरनेट ब्रॉडबैंड भी पूरी तरह से ठप है। आलम ये है कि बिजली जब रहती तब तक तो नेटवर्क चलता लेकिन बिजली गुम होते ही नेटवर्क बीएसएनएल का गायब हो जाता जिससे इंटरनेट भी नही चलता। उपभोक्ताओं के बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुधार नही हुआ जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश है। वही बीएसएनएल सिम को लोग अब किसी दूसरे नेटवर्क में कराने पर मजबूर है।और विभाग को कोसते नज़र आ रहे है।
|
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|