Tuesday, 07 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: सैयदराजा में अग्रहरि वैश्य समाज का होली मिलन समारोह

अमिय पाण्डेय , Apr 01, 2022, 10:51 am IST
Keywords: Agrahari Samaj   Holi Milan Samaroh   Agrahari Society   Holi 2022   मिलन समारोह   अग्रहरि वैश्य समाज   
फ़ॉन्ट साइज :
चंदौली: सैयदराजा में अग्रहरि वैश्य समाज का होली मिलन समारोह चंदौली: अग्रहरि वैश्य समाज सैयदराजा ने होली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी लान में किया. सर्वप्रथम मुख्यअतिथि विधायक सुशील सिंह ने महाराजा अग्रसेन व भगवान गणेश के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया. उसके बाद अग्रहरि समाज के नन्हे-मुन्हे बच्चों द्वारा स्पीक, डांस, संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया.वहीं अग्रहरि समाज के बच्चों को मेडल शील्ड देकर के उनका उत्साह वर्धन किया गया. इस होली मिलन समारोह में मुख्य रूप से संरक्षक जवाहरलाल अग्रहरि, समाज से जुड़े हुए गोरख अग्रहरि, भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित अग्रहरि डाली,विपिन अग्रहरि, व संचालन अभिषेक अग्रहरि ने किया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सामाजिक समरसता भोज का भी आयोजन था.

अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल