Tuesday, 07 January 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

चंदौली: केशरवानी वैश्य सभा सैयदराजा इकाई का होली मंगल मिलन समारोह सम्पन्न

चंदौली: केशरवानी वैश्य सभा सैयदराजा इकाई का होली मंगल मिलन समारोह सम्पन्न चंदौली: केशरवानी वैश्य सभा सैयदराजा इकाई का  होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन बुधवार की रात्रि एक निजी लान में किया. सर्वप्रथम मुख्यअतिथि विधायक सुशील सिंह ने ऋषि महर्षि कश्यप के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया. उसके बाद नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया.13 वर्षीय अंकित केशरी ने कैसे हुआ गाने पर क्लासिकल नृत्य किया और भारत की जय थीम पर कला का प्रदर्शन किया यह देख दर्शक दीर्घा में बैठे केशरी समाज के लोगो की तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गुंजयमान हो उठा श्रीयांशी 5 वर्षीय बालिका ने अपना रूप रंग सजायु हरियाणवी गाने पर नृत्य किया वहीं 3 वर्ष की बालिका ने मीराबाई बनकर लोगों का दिल जीता.

#VIDEO



विधायक सुशील सिंह ने इस दौरान कहा कि केशरी परिवार मेरा परिवार है और मेरा गोत्र भी कश्यप है.उन्होंने आयोजक का धन्यवाद किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी, विनोद केशरी मंत्री,प्रदीप केशरी वाराणसी महामंत्री,नवीन केशरी मुग़लसराय, कामख्या प्रसाद केशरी, अमित केशरी महामंत्री चंदौली, नगर अध्यक्ष मोहित केशरी, सोनू केशरी, संगठन मंत्री आदर्श केशरी सैयदराजा,सूचना मंत्री विक्की केशरी, महामंत्री,हेमंत केशरी,किशन केशरी उपाध्यक्ष मौजूद रहे.
अन्य शहर लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल