![]() |
एनसीडीसी एवं एनपीसी 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए मिलाया हाथ, उत्पादकता तथा नवाचार को देंगे बढ़ावा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jan 05, 2022, 19:42 pm IST
Keywords: NCDC NPC Mou NCDC NPC projects National Cooperative Development Corporation NCDC National Productivity Council NPC NCDC News Mukesh Kumar Executive Director NCDC राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम एनसीडीसी राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद एनपीसी
![]() श्री विजय कुमार, सचिव, एनपीसी तथा श्री मुकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक, एनसीडीसी द्वारा 4 जनवरी 2022 को नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के पश्चात मुकेश कुमार ने कहा कि "हमने सहकारिता मंत्रालय, वाणिज्य मंत्रालय तथा मत्स्य पालन एवं पशुपालन मंत्रालय जैसे केंद्रीय मंत्रालयों की योजनाओं के माध्यम से संयुक्त रूप से काम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की पहचान की है." ऐसे मामलों में जहां खाद्य, प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय, पर्यावरण, वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, पंचायती राज मंत्रालय तथा एनसीडीसी एक कार्यान्वयन एजेंसी है अथवा एक कार्यक्रम/योजना/गतिविधि को लागू करना चाहता है. पैक्टए के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर एनसीडीसी को सेवाएं प्रदान करने हेतु एनपीसी को जोड़ा जा सकता है तथा यह स्थि ति एनपीसी के साथ भी समान रुप से लागू होती है. पांच वर्षों के समझौता ज्ञापन के अंतर्गत, एनपीसी एवं एनसीडीसी संयुक्त रूप से एक दूसरे को प्रायोजित करने या आमंत्रित करने या संयुक्त रूप से राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय संस्थान निर्माण गतिविधियों, अनुसंधान, सर्वेक्षण, क्षमता विकास, खरीददार विक्रेता बैठक, सम्मेलनों, कार्यशालाओं एवं अध्ययनों का आयोजन करने के प्रयास करने हेतु कार्यक्रम तैयार करेंगे. एनपीसी उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है. उत्पादकता के क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करने के अतिरिक्त, यह औद्योगिक इंजीनियरिंग, कृषि-व्यवसाय, पर्यावरण प्रबंधन, स्वचालन, प्रदूषण नियंत्रण, चिकित्सा अपशिष्ट आदि के क्षेत्रों में अनुसंधान तथा प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करता रहा है. वर्ष 1958 में स्थापित, एनपीसी का उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में सहायता करने हेतु सेवाओं की स्थिति प्रदान करने के लिए उत्पादकता में ज्ञान का पथ-प्रदर्शक बनना है. एनसीडीसी, जो अब नव निर्मित केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त निकाय है, विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश में सहकारिता आंदोलन संवर्धन प्रदान करने में निरंतर कार्यरत है. सहकारिताओं को संवर्धन प्रदान करने का एकमात्र उद्देश्य, विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी विकास कार्यक्रमों की योजना, प्रचार, समन्वय तथा वित्तपोषण है. वर्ष 1963 में स्थापित एनसीडीसी ने अब तक लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न सहकारी पहलों को वित्तपोषित किया है. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|