![]() |
कुन्नूर हादसे के एकमात्र सर्वाइवर कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी हो रही वायरल
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Dec 10, 2021, 16:18 pm IST
Keywords: Varun Singh Group Captain कुन्नूर वायरल हुई ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की चिट्ठी सैन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह
![]() हेलीकॉप्टर हादसे के एकमात्र सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने 18 सितंबर 2021 को अपने स्कूल को एक पत्र लिखा था, जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह पत्र उन्होंने आर्मी पब्लिक स्कूल चंडी मंदिर की प्रिंसिपल को लिखा था, जहां पर कैप्टन सिंह ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी. इस पत्र में उन्होंने अपने स्कूल के उन बच्चों को भी संबोधित किया था, जो पढ़ाई में औसत हैं. वीरता पुरस्कार, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस पत्र में लिखते हैं, 'पढ़ाई में औसत दर्जे का होना ठीक है. हर कोई स्कूल में उत्कृष्ट नहीं हो सकता है और ना ही हर कोई 90% ला सकता है. यदि आप ये उपलब्धियां पाते हैं तो यह अच्छी बात है और इसकी सराहना भी की जानी चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता है तो भी यह मत सोचिए कि आप औसत दर्जे के हैं. क्योंकि स्कूल में औसत दर्जे का होना जिंदगी में आने वाली चीजों का सामना करने के लिए कोई पैमाना नहीं है.' वह आगे लिखते हैं, 'लिहाजा अपनी हॉबी ढूंढें. यह कला, संगीत, ग्राफिक डिजाइन, साहित्य कुछ भी हो सकती है. बस, आप जो भी काम करें, उसे लेकर पूरी तरह समर्पित रहें. अपना सर्वश्रेष्ठ दें. आपको यह ना सोचना पड़े कि मैं इसमें और भी कोशिशें करके बेहतर कर सकता था.' कैप्टन सिंह ने इस पत्र में बताया है कि जब वे युवा कैडेट थे तो उनमें भी कॉन्फिडेंस कम था. वह लिखते हैं, 'जब मैं एक फाइटर स्क्वाड्रन में एक युवा फ्लाइट लेफ्टिनेंट के तौर पर कमीशन हुआ तब मुझे एहसास हुआ कि यदि मैं इसमें अपना दिमाग और दिल लगा दूं तो मैं बहुत अच्छा कर सकता हूं. उसी दिन मैंने सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए काम करना शुरू कर दिया. जबकि राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एक कैडेट के रूप में मैंने पढ़ाई या खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया था. लेकिन बाद में विमानों के प्रति मेरा जुनून बढ़ता गया और मैं बेहतर करता गया. फिर भी, मुझे अपनी वास्तविक क्षमताओं पर भरोसा नहीं था.' इस पत्र में कैप्टन सिंह ने शौर्य चक्र मिलने का श्रेय भी स्कूल को दिया. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|