चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में लांघी सीमा
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Oct 08, 2021, 19:07 pm IST
Keywords: Disengagement Process ITBP Barahoti India China Arunachal Pradesh अरुणाचल प्रदेश भारत और चीन
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले साल से चल रहे विवाद के बीच अब दोनों देश के सैनिक अरुणाचल प्रदेश में आमने-सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर पिछले हफ्ते भारत और चीन की सेनाओं का आमना-सामना हुआ था. चीन के सैनिक पेट्रोलिंग के दौरान भारत की जमीन में घुस आए थे, जिसे भारतीय सैनिकों ने खदेड़ दिया. इस दौरान अरुणाचल सेक्टर में एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई, जो कुछ घंटे तक चली. रक्षा सूत्रों के मुताबिक दोनों ओर से कोई नुकसान नहीं हुआ है और कमांडर स्तर की कुछ घंटे की बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई. सेना के सूत्रों ने बताया है कि कुछ घंटे तक फिजिकल इंगेजमेंट हुई, लेकिन तय प्रोटोकॉल के हिसाब से बातचीत कर मसले को सुलझा लिया गया. सूत्रों ने कहा कि हादसे के बाद किसी को हिरासत में नहीं लिया गया, जबकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन के 200 सैनिक भारत की सीमा में घुस आए थे और कुछ देर के लिए भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को हिरासत में ले लिया था. इससे पहले उत्तराखंड के बाराहोती (Barahoti) इलाके में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के करीब 100 जवानों ने उत्तराखंड के बाराहोती सेक्टर में एलएसी का उल्लंघन किया था. चीनी सैनिक बीते 30 अगस्त को भारतीय सीमा में घुस आए थे और कुछ घंटे बिताने के बाद इलाके से लौट गए. इलाके में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान तैनात हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|
सप्ताह की सबसे चर्चित खबर / लेख
|