Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

अखिलेश यादव-केशव प्रसाद मौर्य की एक-दूसरे के चुनाव चिन्ह पर जुबानी जंग

जनता जनार्दन संवाददाता , Sep 15, 2021, 16:54 pm IST
Keywords: मुख्यमंत्री   उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य   समाजवादी पार्टी    चुनाव चिन्ह   BJP and Samajwadi Party   Election symbol  
फ़ॉन्ट साइज :
अखिलेश यादव-केशव प्रसाद मौर्य की एक-दूसरे के चुनाव चिन्ह पर जुबानी जंग

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सियासी घमासान का नया रिकॉर्ड बन रहा है. राज्य में जो सही नहीं है उसके लिए एक-दूसरे को दोष देने से लेकर अब दोनों पार्टियां अपने-अपने चुनाव चिह्न (election symbol) को लेकर एक-दूसरे पर तंज कस रही हैं. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जहां बीजेपी को अपने राजनीतिक चिन्ह को 'बुलडोजर' में बदलने की सलाह दी है, वहीं बीजेपी ने सपा से 'एके-47' को चुनाव चिह्न के तौर पर लेने को कह कर जवाब दिया है.

सपा प्रमुख अयोध्यावासियों के कुछ घरों को गिराने में बार-बार बुलडोजर के इस्तेमाल का जिक्र कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी आंखों की जांच कराने को भी कहा. वह मुख्यमंत्री की इस बात का जवाब दे रहे थे कि अखिलेश में दूरदर्शिता की कमी है.

अखिलेश पर बरसे केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने मंगलवार को रायबरेली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह उपयुक्त होगा यदि समाजवादी पार्टी अपने चुनाव चिन्ह को 'एके-47' में बदल दे. वह जाहिर तौर पर मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी को समाजवादी पार्टी में शामिल किए जाने की बात कर रहे थे. माना जा रहा है कि मुख्तार अंसारी भी जल्द ही सपा में शामिल हो सकते हैं.

अन्य चुनाव लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल