Saturday, 22 February 2025  |   जनता जनार्दन को बुकमार्क बनाएं
आपका स्वागत [लॉग इन ] / [पंजीकरण]   
 

किसानों के मुद्दे पर अकाली दल सहित चार दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला

जनता जनार्दन संवाददाता , Jul 31, 2021, 18:55 pm IST
Keywords: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद    दिल्ली के जंतर मंतर   बिजली संशोधन विधेयक 2020   
फ़ॉन्ट साइज :
किसानों के मुद्दे पर अकाली दल सहित चार दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिला

नई दिल्ली: किसानों की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल से प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की नेता हरसिमरत कौर बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (जेकेएनसी) के सदस्य शामिल थे.

इस दौरान हरसिमरत कौर बादल ने कहा, 'केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान 500 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक संयुक्त समिति का गठन किया जाना चाहिए.' इससे पहले अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा था कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन करने के दौरान बहुत सारे किसानों की मौत हो गई, लेकिन केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है.

वहीं दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी ‘किसान संसद’ के सातवें दिन बिजली संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की गई जो पिछले साल लाया गया था. संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया, ‘किसान संसद ने प्रस्ताव पारित किया है कि बिजली संशोधन विधेयक 2020 या 2021 को तत्काल वापस लिया जाए.' एसकेएम ने कहा कि संसद के मानसून सत्र में बिजली संशोधन विधेयक 2020 को सूचीबद्ध करना स्तब्ध करने वाला निर्णय है जबकि सरकार पिछले साल दिसंबर से इसे वापस लेने का आश्वासन दे रही है.

विपक्षी दलों ने पहले भी राष्ट्रपति से किया था आग्रह

अन्य राष्ट्रीय लेख
वोट दें

क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं?

हां
नहीं
बताना मुश्किल