![]() |
सूर्य से दस गुना अधिक उर्जा पैदा करने का दंभ भरने वाला चीन भारी बारिश और बाढ़ से हलकान
जनता जनार्दन संवाददाता ,
Jul 22, 2021, 12:08 pm IST
Keywords: China floods Warming atmosphere Climate change China floods death Yellow River भारी बारिश चीन बरसात चीन बाढ़
![]() भारी बारिश और बाढ़ की वजह से चीन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और सड़कों के पानी में डूब जाने की वजह से सब-वे, स्कूल और दफ्तरों में फंसे रह गए. बाढ़ में कई गाड़ियां भी बह गईं वहीं कई जगह बड़ी क्षति की बात भी सामने आई है. चीन की आधिकारिक सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने हेनान मौसम विभाग का हवाला देते हुए कहा कि हेनान प्रांत की राजधानी झेंग्झौ में मंगलवार शाम 4 से 5 बजे के बीच तक करीब 20 सेंटीमीटर (8 इंच) बारिश हुई. झेंग्झौ के उत्तर में स्थित प्रसिद्ध शाओलिन मंदिर जो अपने बौद्ध भिक्षुओं की मार्शल आर्ट में महारत के लिए जाना जाता है, बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हेनान प्रांत में कई सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल हैं, जिनपर दुनियाभर की नजर रहती है. यह प्रांत उद्योगों और कृषि के लिए जाना जाता है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कुल 12 लोगों की मौत हुई है और 1,00,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ में जो लोग फंस गए हैं, वे या तो अपने दफ्तरों में रुके हुए हैं, या होटलों में हैं. 56 वर्षीय रेस्तरां मैनेजर वांग गुइरोंग ने कहा कि उसे अपने रेस्तरां में सोफे पर ही सोना पड़ा क्योंकि उसके आवासीय क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं है. स्टेट ग्रिड झेंग्झौ पॉवर सप्लाई कंपनी का कहना है कि बारिश की वजह से डाउनटाउन सबस्टेशन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. लोगों का कहना है कि ऐसी भीषण तूफान वाली बारिश उन्होंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी है. चीन में मॉनसून के दिनों में अक्सर भारी बाढ़ और बारिश आती है. लेकिन लगातार सिमटते खेत और शहरों के बढ़ते दायरे की वजह से ऐसी स्थितियां हाल के वर्षों में ज्यादा बढ़ी हैं. |
क्या आप कोरोना संकट में केंद्र व राज्य सरकारों की कोशिशों से संतुष्ट हैं? |
|
हां
|
|
नहीं
|
|
बताना मुश्किल
|
|
|